मुजफ्फरनगर। भाकियू के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पर कथित रूप से रिश्वत लेकर प्लाॅट पर कब्जा दिलवाने का प्रयास करने का आरोप है। इस घटना को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में बिना नम्बर की गाड़ी व एक लेखपाल के साथ पहुंचे पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पर दस हजार रुपये लेकर प्लाॅट पर कब्जे का प्रयास कराने की बात कही जा रही है। मामला चरथावल थाने के गांव कुटेसरा का बताया जा रहा है। भाकियू नेता ने आरोपों को निराधार बताया है।
चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कुटेसरा में एक प्लाॅट पर कब्जा दिलाने की एवज में दस हजार रुपये लेने का पूर्व प्लाॅट मालिक द्वारा भाकियू के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पर आरोप लगाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में भाकियू की झंडा लगी बिना नम्बर की एक गाड़ी भी दिखाई जा रही है। आरोप है कि पूर्व ब्लाक अध्यक्ष फर्जी लेखपाल व अन्य व्यक्तियों के साथ ग्राम कुटेसरा में प्लाट पर कब्जा दिलाने के लिए पहुंचे थे। प्लाट मालिक के पुत्र ने दो वर्ष पूर्व बीमार पिता को तहसील में ले जाकर फर्जी तरीके से कम पैसे देकर बैनामा कराये जाने का आरोप लगाया है। वहीं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कुशलवीर ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।