देर शाम भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने इस संबंध में स्थिति स्पष्ट की। उन्होनें बताया कि भाकियू कल सीएम के दौरे का विरोध नहीं करेगी, लेकिन हिसार में हुए लाठीचार्ज के विरोध में जिले के टोल टैक्स आदि पर भाकियू द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

रविवार को उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ तीन जिलों के दौरे पर हैं। यहां सीएम योगी आदित्‍यनाथ मेरठ, नोएडा व गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा करेंगे। इधर, सोमवार को मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में सीएम का दौरा होगा। जिसे लेकर यहां भी प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी की जा रही है। वहीं भाकियू ने फेसबुक पर एक पोस्‍ट करते हुए सीएम के कार्यक्रम का विरोध का एलान किया गया था। पोस्‍ट में लिखा था कि भाकियू सीएम योगी के कार्यक्रम का विरोध करेगी। साथ ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लिखा गया था कि कार्यकर्ता तैयारी करें, सीएम के हेलिकाप्‍टर को नहीं उतरने दिया जाएगा।

बता दें कि कोरेना के बढ़ते मामलों के बीच किसानों का आंदोलन जारी है। वहीं पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में कृषि आंदोलन को लेकर भाकियू के कार्यकर्ता काफी नराज हैं। भाकियू के बड़े नेता इस क्षेत्र में आंदोलन की कमान संभाले हुए हैं। पंचायत चुनाव में भी यहां की जनता भाजपा पर अपनी नराजगी जाहिर कर चुकी है।