संयुक्त किसान मोर्चा अब एक बार फिर किसान आंदोलन की राह पर चल पड़ा है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाकियू ने सोमवार 21 मार्च को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए रोष दिवस मनाया और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डीएम को दिया। भाकियू के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बरामदे तक पहुंच गए। यहां पर पुलिस ने उन्हें डीएम कार्यालय कक्ष में घुसने से रोक दिया।

संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर रोष दिवस मनाने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि दिल्ली सीमा पर 13 माह तक चले आंदोलन के बाद सरकार के आश्वासन पर मोर्चा उठाये जाने के बाद से किसानों से लगातार वादा खिलाफी के खिलाफ हो रही है। उन्होंने राष्ट्रपति को लिखे पत्र के माध्यम से कहा कि हम आप तक देश भर के किसानों का रोष पहुंचाना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा ने 11 से 17 अप्रैल के बीच एमएसपी की कानूनी गारंटी सप्ताह आयोजित करने का फैसला किया है। अगर तब तक भी सरकार अपने आश्वासन पर अमल नहीं करती है तो किसानों के पास आंदोलन को दोबारा शुरू करने के सिवा और कोई रास्ता नहीं बचेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता धीरज लाटियान, ओमपाल सिंह फुगाना, मांगेराम त्यागी समेत प्रमुख भाकियू पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।