मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित नेक्सा मारुति के सामने भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। शोरूम से धोखाधड़ी के आरोप में निकाले गए तीन कर्मचारियों का वेतन दिलाने की मांग करते हुए उनके खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा समाप्त करने की मांग की। चेतावनी दी कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना चलता रहेगा।

देर शाम भाकियू के दर्जनों कार्यकर्ता ब्लाॅक अध्यक्ष देव अहलावत के नेतृत्व में मारुति शोरूम पर पहुंचे और धरना देकर बैठ गए। देव अहलावत ने बताया कि तीन युवक शोरूम में काफी समय से काम करते थे। इन तीनों पर गलत आरोप लगा कर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। तीनों का डेढ़ डेढ़ माह का वेतन भी नहीं दिया गया। पुलिस ने बिना आधार मुकदमा दर्ज किया है। उधर, धरने की जानकारी पर नई मंडी कोतवाली प्रभारी ने पहुंच कर बातचीत की। पुलिस का कहना था कि जांच निष्पक्ष की जाएगी। वेतन यदि रुका है तो वह भी दिलाया जाएगा, लेकिन इसके बाद भी भाकियू कार्यकर्ता धरना देकर रात में भी बैठे रहे। इस दौरान मोनू प्रधान, मान सिंह प्रधान, गुलबहार, नितिन राठी आदि मौजूद रहे।