मंसूरपुर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रेल रोको आंदोलन के तहत भाकियू कार्यकर्ताओं ने मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जा रही अमृतसर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को रोक लिया।भाकियू कार्यकर्ताओं के आरोप लगाया कि लखीमपुर खीरी प्रकरण में समझौते के मुताबिक सरकार की ओर से कार्रवाई नहीं की गई है।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने बारिश के कारण रेल रोको आंदोलन को एक घंटा देरी से आरंभ किया। मंसूरपुर में नीरज पहलवान, चांदवीर फौजी, अक्षु त्यागी के नेतृत्व में लगभग सवा ग्यारह बजे रेलवे ट्रैक पर धरना देकर बैठ गए। इसी दौरान अमृतसर से दिल्ली जाने वाली अमृतसर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हटाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बन सकी। इसके बाद ट्रेन को मंसूरपुर स्टेशन पर ही रोक दिया गया। सभी भाकियू के पदाधिकारी तथा किसान रेलवे ट्रैक पर ही धरना देकर बैठ गए। सभी किसान वक्ताओं ने कहा कि लखीमपुर में किसानों की हत्या कांड में जो समझौता हुआ था इसके तहत मंत्री का इस्तीफा लिया जाए तथा नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर तुरंत जेल भेजा जाए। लगभग 2 बजे एसडीएम खतौली को डीएम मुजफ्फरनगर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई थी लखीमपुर खीरी के गृह राज्य मंत्री दिल्ली का इस्तीफा लेकर नामजद सभी आरोपियों को तुरंत जेल भेजा जाए। गन्ना मूल्य बढ़ोतरी कर 400 रुपये कुंटल किया जाऐ। किसानों को फसलों पर एमएसपी की गारंटी, किसानों पर बैंकों का बकाया कर्ज माफ किया जाए और नए बिजली बिल में किसानों के बिजली के रेट कम किया जाए। इस मौके पर विजेंद्र बालियान, सत्येंद्र कुमार, हरिओम त्यागी, टीटू राठी, नवीन राठी, एहसान त्यागी, अमरजीत, अंकित त्यागी आदि मौजूद रहे।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर में भाकियू कार्यकर्ताओं ने घंटो रोकी ट्रेन, भारी फोर्स तैनात