किसानों की ट्यूबवेल पर मीटर लगाने गयी टीम को ग्रामीणों ने दौड़ लिया तथा ट्यूबवेल पर लगे मीटर को उखाड़ फेंका। ट्यूबवेल पर मीटर लगाने के विरोध में भाकियू ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग सीकरी बिजलीघर पर धरना देकर नारेबाजी की तथा मीटर लगाने का प्रयास करने पर बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी में रविवार को उस समय आक्रोश भड़क गया। जब विद्युत विभाग द्वारा नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाने गयी टीम को किसानों ने दौडा लिया। ग्रामीणों ने तीन ट्यूबवैल पर लगाये गये विद्युत मीटर को उखाड़ फेंका। जिसके उपरान्त भाकियू के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने गांव स्थित विद्युत उपकेन्द्र पर धरना दिया। ब्लॉक अध्यक्ष विकास चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों के हित की बात करती थी। आज मीटर के नाम पर किसान के गले में फांसी का फंदा डालने का प्रयास किया गया, जिसे भाकियू बर्दाश्त नहीं करेगी। भाकियू किसी भी ट्यूबवैल पर मीटर लगने नहीं देगी। भाकियू किसानों के हित की लडाई हमेशा लड़ती रहेगी। ब्लॉक संगठन मंत्री अफसर कुरैशी ने कहा कि किसान की ट्यूबवैल पर मीटर लगाना सरकार के वादों के खिलाफ है। आमदनी दोगुनी करने के नाम पर किसान का शोषण किया जा रहा है। किसान अपनी ट्यूबवैल पर मीटर नहीं लगने देंगे। यदि जबरदस्ती की गयी तो किसान आन्दोलन को मजबूर होगा। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधान शुजाउर्रहमान, आस मौहम्मद, अप्पी प्रधान, मौ. शमशाद, मौ. अयाज, लुत्फुर्रहमान, कलीम पीरजी, सुहैल, प्रवेज, कालू, कफील, तौसीफ, शहजाद, हाजी वाहिद, इस्तजाब, कुमैश, अशोक, सन्दीप, वासु आदि मौजूद रहे।