कानपुर| कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में भाई के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराने वाली युवती ने सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने कलमबंद बयान कराए। देर होने के कारण पुलिस बयान का अवलोकन नहीं कर पाई। बुधवार को बयान का अवलोकन करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई की दिशा तय करेगी।
इधर जेल में मां बेटे को सामान्य बैरक में रखा गया है। दोनों अलग थलग पड़ गए हैं। घटना के बारे में जानकारी होने के बाद किसी बंदी ने दोनों से बात नहीं की। बता दें, शुक्रवार को कल्याणपुर खुर्द में रहने वाली युवती ने अपने भाई के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें मां को भी नामजद किया गया था।
इसमें पुलिस ने मां को षड्यंत्र रचने का आरोपी माना है। पुलिस ने रविवार को मामले में मां को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। सोमवार को इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कराए। इंस्पेक्टर कल्याणपुर धनंजय पाण्डेय ने बताया कि बयान के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
युवती ने थाने पहुंचकर कहा था साहब! मेरा भाई मुझसे दुष्कर्म करता है और मां उसका ही पक्ष लेती है। मुझे दबाव में रखा जाता है…। कल्याणपुर थाना क्षेत्र की 23 वर्षीय युवती ने शनिवार को इसी तरह के आरोप लगाकर अपने बड़े भाई और मां के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्जकर जांच शुरू की है।
युवती ने पुलिस को बताया कि उनका भाई सिक्योरिटी गार्ड है। साथ ही वह तंत्रमंत्र भी करता है। आरोप है कि मां के कहने पर उसका भाई उसे काफी समय से प्रताड़ित कर रहा है। कई बार दुष्कर्म किया और जब उसने इसका विरोध किया तो उसके संग मारपीट की। इसके अलावा कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, धमकी और साजिश रचने की धाराओं में एफआईआर दर्जकर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी ने घटना कबूली है। पिछले साल दो बार युवती से दुष्कर्म किया। मां के विरोध करने पर वह कुछ दिन से शांत था।
पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसकी एक युवक से दोस्ती हुई थी। मामले की जानकारी होने पर भाई ने पहले उसे मारा-पीटा। उसके बाद घर से बाहर निकलने पर अंकुश लगाने लगा। भाई ने मां से कहा कि इसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। इसे ठीक करने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लेना पड़ेगा। इसी बहाने से भाई ने हवस का शिकार बनाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
भाई के ऊपर सगी बहन से रेप के आरोप का मामला सामने आया तो पहले कल्याणपुर थाने की पुलिस भी विश्वास नहीं कर सकी। पुलिस को लगा कि युवक से दोस्ती का विरोध करने पर भाई पर इस तरह के गंभीर आरोप युवती लगा रही है। लेकिन पुलिस ने सख्ती से जांच-पड़ताल की तो युवती की ओर से लगाए गए सभी आरोप सही निकले।