मुजफ्फरनगर. चुनावी पार्टी पलट के दौर में शाहपुर ब्लाक प्रमुख अरविंद त्यागी ने भाजपा छोड़ रालोद का दामन थाम लिया है। उन्होंने कल रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के सामने रालोद का दामन थामा आपको बता दें अरविंद त्यागी पूर्व में भी रालोद में रहे हैं। जिसको लेकर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उनके विरोध में दामन थामने को लेकर घर वापसी कहा है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौरव त्यागी सहित कई नेता मौजूद थे।