बागपत। बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ौत में ब्लाॅक कोर्डिनेटर के पद पर तैनात तनीषा (21) ने घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। जिसका पता चलने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। शहर की भजन विहार काॅलोनी में रहने वाली तनीषा शिक्षा विभाग में बड़ौत ब्लॉक की बड़ौली बीआरसी पर संविदा पर ब्लाॅक कोर्डिनेटर के पद पर तैनात थी। बताया कि तनीषा की मां बुधवार को हाथरस में सादाबाद अपने मायके गई हुई थी। जबकि निजी स्कूल में शिक्षक रहे पिता किशनचंद किसी काम से बाहर चले गए और बीएसए कार्यालय में संविदा पर कार्यरत भाई निशांत ड्यूटी पर था।

किशनचंद घर आए और दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो कमरे में फांसी के फंदे पर बेटी तनीषा का शव लटका हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। पिता का कहना है कि तनीषा को किसी तरह की परेशानी नहीं थी और उसने उनको कभी कुछ बताया भी नहीं। पुलिस के अनुसार ब्लॉक कोर्डिनेटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही है।