मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के गांव अटाली में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। सूचना मिलते ही सीओ विनय गौतम पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचे।
गांव अटाली में गुरूवार सुबह दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर कहा सुनी हो गई। वाद विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर आमने सामने आ गए। जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में दोनों ओर से दर्जनों लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल की ओर दौड पड़ी। घायलों को उपचार के लिए कस्बे की सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां से एक पक्ष के अमित, केला देवी, नितिन, कंवर पाल, गोविंद और दूसरे पक्ष के संतलेश, राजीव, बाबू, चंद्रपाल को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाते हुए युवक अमित की रास्ते में ही मृत्यु हो गई। सीओ विनय गौतम ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर जाकर ग्रामीणों से पूछताछ की। बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।