मुजफ्फरनगर| पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का राजफाश किया है। दो युवकों ने बैटरी लूटने के लिए ई-रिक्शा चालक समीर की हत्या की थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर एक बैटरी बरामद की है, जबकि तीन बैटरी जिस जगह छिपाई थी, वह वहां से चोरी हो गई। एसएसपी ने टीम को 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस लाइंस सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया, न्याजूपुरा गांव निवासी समीर पुत्र सैय्यद हुसैन 12 सितंबर को ई-रिक्शा समेत लापता हो गया था। स्वजन ने 13 सितंबर को नगर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 14 सितंबर को पुलिस को समीर की ई-रिक्शा मेघाखेड़ी जंगल से मिल गई थी लेकिन समीर को पता नहीं चला था।