मुजफ्फरनगर में नवीन मंडी मतगणना स्थल पर सभासद प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान वहां पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। उधर, सूचना मिलने पर एसएसपी संजीव सुमन मौके पर पहुंचे और लोगों को किसी तरह शांत किया।
बताया गया कि शहर पालिका सीट पर कांटे का मुकाबला चल रहा है। वहीं, वार्ड 36 की मतगणना के दौरान हंगामा हो गया। भाजपा प्रत्याशी पारूल मित्तल और विपक्षी रजनी गोयल के समर्थक आपस में भिड़ गए। घटना की जानकारी लगने पर एसएसपी संजीव सुमन मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने दोनों प्रत्याशियों के तीन समर्थकों को हिरासत में लिया है। दोनों प्रत्याशी दावा कर रहे हैं कि वह चार-चार वोटों से चुनाव जीत गए हैं। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन भी मौके पर पहुंचे।