मुजफ्फरनगर.छपार थाना क्षेत्र के तेजलहेड़ा गांव में बरला-बसेड़ा मार्ग पर स्थित किसान जियाउल हक बुधवार सुबह अपने खेत में कार्य कर रहा था। तभी उसे शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। उसने पुलिस को जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, परंतु नहीं हो सकी। बसेड़ा चौकी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शव सड़ी-गली अवस्था में है। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष है। ग्रामीणों ने हत्या के बाद शव को खेत में डालने की आशंका जताई है।