मुजफ्फरनगर। भोपा गंगनहर पुल के पास बंद नहर में वृद्ध महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। मौके पर ग्रामीणांे की भारी भीड इकट्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस ने महिला की शिनाख्त के शव की शिनाख्त करने की कोशिश की तो उसकी पहचान मुजफ्फरनगर निवासी के रूप में हुई। उससे पहले पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
भोपा निवासी वेदप्रकाश सोमवार की सुबह गंगनहर पटरी पर घूमने गया था तो उसने देखा कि बंद पड़ी गंगनहर में एक महिला का शव पड़ा है। गंगनहर में गत तीन दिन से पानी बंद है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिनाख्त के प्रयास शुरू करते हुए उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम के समय सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो के माध्यम से महिला की शिनाख्त हुई। जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि मृतक महिला राधा रानी चुग पत्नी रामप्रकाश चुग, जिसकी उम्र 64 वर्ष है। जो गली नं. 13, गोललोक धाम मन्दिर, गांधी कॉलोनी, थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। मृतका के बडे पुत्र सौरभ के अनुसार उसकी माता पिछले 6-7 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार है। जो सोमवार की सुबह साढे दस बजे घर से दवाई लेने निकली थी। दोपहर बाद सोशल मीडिया के द्वारा उनके शव मिलने की सूचना मिली। सम्भवतः राधा रानी ने नहर के पानी में कूदकर अपनी जान दी है।