मुम्बई। देश के सर्वोच्च पुरस्कारों के लिए इस बार 26 लोगों को चुना गया, जिन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा। इस सूची में बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रवीना टंडन का नाम भी शामिल है।

74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का एलान किया गया। देश के सर्वोच्च पुरस्कारों के लिए इस बार 106 लोगों को चुना गया, जिन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा। इस सूची में बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रवीना टंडन का नाम भी शामिल है। रवीना टंडन को साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। आइए आपको रवीना टंडन से जुड़े किस्सों से रूबरू कराते हैं।

रवीना टंडन भारतीय सिनेमा का एक ऐसा नाम है, जिन्होंने 90 के दशक में अपने अभिनय और ग्लैमर से सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। रवीना टंडन ने बड़े पर्दे से लेकर छोट पर्दे तक अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। रवीना टंडन ने महज 17 साल की उम्र से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रवीना का जलवा आज भी इस कदर बरकरार है कि उनके ग्लैमर के आगे आज के समय की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां पानी भरती हैं। रवीना ने साल 1991 में 17 साल की उम्र में ‘पत्थर के फूल’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उनकी और सल्लू मियां की जोड़ी खूब जमी थी।

‘पत्थर के फूल’ में काम करने के बाद रवीना टंडन ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। अपने 32 साल के फिल्मी करियर में रवीना ने तकरीबन 64 फिल्मों में काम किया है। इनमें ‘दिलवाले, ‘मोहरा’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘जिद्दी’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, सहित कई सफल कॉमेडी में फिल्मों में काम किया। इसके साथ ही रवीना टंडन ने क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’, ‘मोहरा’ और ‘शूल’ जैसी फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों से रवीना टंडन के कई गाने जैसे ‘टिप टिप बरसा पानी’, ‘शहर की लड़की’, ‘चुरा के दिल मेरा’ और ‘अंखियों से गोली मारे’गाने लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हैं।

हाल ही में रवीना टंडन दक्षिण भारतीय फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में रवीना के किरदार को खूब सराहा गया था। इस फिल्म के अलावा रवीना अपनी वेब सीरीज ‘आरण्यक’ से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। ‘आरण्यक’ वेब सीरीज से उन्होंने अपना ओटीटी पर डेब्यू किया था। सीरीज में जांबाज इंस्पेक्टर के किरदार में रवीना टंडन ने अपने जबरदस्त अभिनय से जान डाल दी थी। पर्सनल लाइफ की बात करें तो रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थडानी से शादी की थी। रवीना दो बच्चों की मां हैं। इसके अलावा रवीना ने दो बेटियां भी गोद ली हैं जिनकी शादी हो चुकी है।