ई दिल्ली. राज्य सरकारें हों या फिर केंद्र सरकार, दोनों ही अपने-अपने स्तर पर कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करते हैं। इन योजनाओं के जरिए गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाई जाती है, जो आर्थिक रूप में या किसी वस्तु को देकर की जाती है। राशन, बीमा, पेंशन, शिक्षा और आवास जैसी कई योजनाएं लगातार देश में चल रही हैं। ठीक इसी तरह आयुष्मान भारत योजना, जिसका अब नाम बदलकर ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ हो चुका है। ये एक स्वास्थ्य योजना है, जिसमें मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। तो चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

इस आयुष्मान योजना के जरिए गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों तक मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जाती है। इसमें पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनता है, जिसके बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज करवा सकता है।

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका भी आयुष्मान कार्ड बने, ताकि आप भी मुफ्त में इलाज करवा सके तो इसके लिए जरूरी है कि आप पात्र हों
अगर आप पात्र हैं, तो आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जा सकते हैं

नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर आपको संबंधित अधिकारी से मिलना है
यहां आपसे कुछ दस्तावेज मांग जाएंगे, जिन्हें आपको अधिकारी को देना होगा
दस्तावेजों में आवेदक का आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और एक एक्टिव मोबाइल नंबर चाहिए होता है।

इसके बाद केंद्र पर आपके दस्तावेजों की जांच की जाती है
साथ ही आपकी पात्रता भी चेक होती है
जब सबकुछ सही पाया जाता है, तो आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर दिया जाता है
आवेदन के 10-15 दिनों के अंदर आपको आयुष्मान कार्ड बनकर मिल जाता है।