एक महिला उस वक्त हैरान रह गई जब उसे अपने घर में सीक्रेट दरवाजा (Secret Door) दिखाई दिया. ये दरवाजा एक छोटे से कमरे की ओर जाता था, जहां बिल्कुल अंधेरा था. महिला का कहना है कि ये सब देखकर उसे घर छोड़ने का विचार आया. लेकिन जीवन भर की जमा-पूंजी लगाने के बाद वो इसे छोड़ नहीं सकी. उसने सोशल मीडिया पर पूरा किस्सा शेयर किया है.

डेली मेल की खबर के मुताबिक, महिला का नाम जूलिया हेन्निंग है. वो अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली हैं. तीन साल पहले उन्होंने एक घर खरीदा था. कुछ समय पहले तक सब ठीक था. मगर हाल ही में जूलिया को घर के पिछले हिस्से में एक ट्रैपडोर दिखा.

ये ट्रैपडोर एक सीक्रेट कमरे की ओर ले जाता था. जूलिया को दोहरा झटका लगा. पहले तो उन्हें सीक्रेट दरवाजा दिखा फिर एक कमरा भी मिला. उन्होंने बताया कि सफाई के दौरान अलमारी के पीछे एक होल नजर आया. जब उसे करीब से देखा तो वो ट्रैपडोर निकला. उसे खोलने के बाद तो जूलिया के होश ही उड़ गए. क्योंकि, पीछे एक कमरा भी था. इस कमरे की सीढ़ियां बेसमेंट में जा रही थीं.

इन सबके बारे में जूलिया को कोई भी जानकारी नहीं थी. घर खरीदते समय डीलर ने उन्हें इस बारे में कुछ नहीं बताया था. इस कमरे की दीवार पर जूलिया को दो नाम (जोए और जॉन) लिखे नजर आए. साथ में एक सिंबल भी था, जिसका मतलब उनको समझ नहीं आया. जूलिया को एक जार भी मिला, जिसमें बच्चों के कुछ सामान भरे थे.

उन्होंने ये पूरा मामला अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया और लोगों को बताया कि कैसे घर में सीक्रेट दरवाजा और कमरा है. वीडियो पर कमेंट्स कर कई लोगों ने जूलिया को घर छोड़ने की सलाह दी. कुछ लोगों ने पूर्व मालिक से पूछने की बात कही. हालांकि, जूलिया अभी वहीं रह रही हैं.