मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती शादी से दस दिन पहले ही प्रेम-प्रसंग के चलते पड़ोस में रहने वाले प्रेमी संग घर छोड़कर चली गई। युवती के भाई ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है, वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने बैठक कर दोनों को किसी कीमत पर गांव में न घुसने देने का फरमान सुना दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पड़ोसी युवक-युवती का काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता तय कर दिया था और आगामी 13 सितंबर को युवती की शादी होनी थी। इसी दौरान बृहस्पतिवार रात परिजनों की गैर मौजूदगी में उक्त युवती अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई।
युवती के परिजन गांव में ही स्थित एक कोल्हू पर काम करने गए हुए थे, जिन्हें शुक्रवार सुबह घर लौटने पर युवती के घर से जाने की जानकारी मिली। परिजनों ने युवक के घर पहुंचकर देखा तो वह भी घर से गायब मिला। इस पर युवती के भाई ने युवक पर बहन को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
वहीं, प्रेम-प्रसंग के चलते पड़ोसी युवक-युवती के घर छोड़कर जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार दोपहर गांव में बैठक की। इसमें ग्रामीणों ने दोनों के घर छोड़कर जाने को गांव की सामाजिक प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए उन्हें भविष्य में कभी भी किसी कीमत पर गांव में न घुसने देने का फरमान सुना दिया है।
सीओ गिरिजाशंकर त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि युवती के परिजनों की तहरीर पर युवक के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीणों के किसी तरह के निर्णय की उन्हें जानकारी नहीं है। यदि किसी तरह की शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।