कन्नौज. कोई भी शादी जब तय हो जाती है तो दोनों ही परिवार के लोग बेहद ही संभल-संभल कर चलते हैं कि कोई प्रॉब्लम न हो और शादी में कोई अड़चन आए, लेकिन अगर लंबे समय के बाद जब शादी टूटती है तो न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन बल्कि दोनों ही परिवारों को बहुत तकलीफ होती है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में ऐसी कई शादियां देखने को मिली है कि छोटी-छोटी बातों पर शादी टूट जाती है. यूपी में कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है. इस घटना के बारे में जानकर लोग बेहद ही हैरान हैं. एक दूल्हे ने उस वक्त दुल्हन से शादी करने से इनकार कर दिया, जब उसे पता चला कि उसके 12वीं कक्षा में बेहद ही कम मार्क्स आए हैं.
यह अजीबोगरीब घटना उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली मोहल्ले में हुई. दूल्हे ने दुल्हन के पिता से कहा कि 12वीं कक्षा में लड़की के खराब परफॉर्मेंस के कारण वह अपनी शादी कैंसिल कर रहा है. लेकिन दूल्हे के इस फैसले के बाद दुल्हन के पिता ने कहा कि दूल्हे के परिवार ने शादी को कैंसिल कर दिया क्योंकि दहेज पर्याप्त नहीं था. चूंकि दुल्हन का परिवार दूल्हे की दहेज की मांग को वहन नहीं कर सका, इसलिए शादी को कथित तौर पर रद्द कर दिया गया.
ऐसा तब हुआ, जब गोद भराई रस्म हो रही थी. गोद भराई के बाद दूल्हे ने शादी तोड़ने का फैसला किया. इसलिए दूल्हे के पिता ने अपनी बेटी की हालत की रिपोर्ट पुलिस को दी. पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने अपनी बेटी सोनी की शादी बगानवा गांव के रामशंकर के बेटे सोनू से करने की योजना बनाई थी. 4 दिसंबर, 2022 को ‘गोदा भराई’ समारोह हुआ. दुल्हन के पिता ने शादी पर 60,000 रुपये खर्च किए, जिसमें दूल्हे के लिए 15,000 रुपये की सोने की अंगूठी भी शामिल है. कुछ दिनों बाद दूल्हे के परिवार ने दहेज की मांग की.
दुल्हन के पिता से यह सुनने के बाद कि वह और अधिक दहेज नहीं दे सकता, दूल्हे ने शादी को रद्द कर दिया और कहा कि वह उसके दसवीं कक्षा के परिणामों से असंतुष्ट था. पुलिस अब समाधान के लिए बातचीत करने में दोनों परिवारों की सहायता कर रही है.