मुजफ्फरनगर। एआरटीओ कार्यालय के बाहर खोली गई दलालों की दुकानें बंद करा दी गई । इन दुकानों के संचालकों को एआरटीओ ने दुकानों को दोबारा न खोलने की चेतावनी भी दी हैं।

भोपा रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में एआरटीओ कार्यालय है। कार्यालय के बाहर ही चार पांच लोगों ने अपनी दुकानें खोली थी। इनके अलावा भी कार्यालय के आसपास क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक दुकानें खोलकर दलाल बैठे थे। यह सभी एआरटीओ कार्यालय से संबंधित कार्यों को कराते थे।

सोमवार को जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह व एसएसपी अभिषेक यादव ने बैठक लेकर एआरटीओ को आदेश दिए थे कि वह अपने कार्यालय के बाहर बैठे इन दलालों की दुकानों को बंद कराए, अन्यथा वह कार्रवाई कराएंगे। मंगलवार को सभी दुकानें बंद करा दी गई। एआरटीओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि चार दुकानें उनके कार्यालय के पास चलाई जा रही थी। आसपास क्षेत्र में भी कई दुकानों का संचालन कराया जा रहा था। इन सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है।