मुजफ्फरनगर। क्षेत्र में बेखौफ लुटेरों का आतंक बढता जा रहा है । रविवार की रात लूट की घटना अभी खुली भी नहीं, कि लुटेरों ने डाक्टर के यहां दवाई लेने जा रहे सिकरेडा- भिक्की मार्ग पर बाइक सवार और उसकी बहन से लूटपाट की घटना को अंजाम दे डाला। सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने लुटेरों की काफी तलाश की लेकिन वह मिल नहीं पाए। लूट की घटनाओं से पुलिस में हड़कंप मचा है।
सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भंडूरा निवासी इंतजार पुत्र जमीर बाइक पर अपनी बहन के साथ सिखेड़ा में डॉक्टर के यहां दवाई लेने जा रहा था। जैसे ही वह भंडूरा से निकलकर भिक्की चौराहे के पास पहुंचा तो अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसे रोक लिया। बदमाशों ने उससे 18 हजार रुपये और मोबाइल तथा उसकी बहन की सोने की चैन लूट ली और फरार हो गए। पुलिस आनन – फानन में मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई भी हाथ नही लग पाया।
गौरतलब है कि रविवार को भी अज्ञात बदमाशों ने रिश्तेदारी में जा रहे फुगाना थाना क्षेत्र के जोगिया खेड़ा निवासी आकिल से सिखेड़ा से दाहखेडी के बीच चार अज्ञात बदमाशों ने रजबहा के पास आतंकित कर 1.18 लाख की नकदी और बाइक लूट ली थी । आकिल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चार बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। एक के बाद एक लूट की घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत बनी है।