मेरठ. मेरठ में एक महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने पति से विरोध जताया तो आरोपी पति ने बंधक बनाकर मारपीट की। महिला ने अपने मायके पक्ष को आपबीती सुनाई। पीड़िता ने सीओ कोतवाली से शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। सीओ ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।
पति ने मारपीट कर घर से निकाला
लिसाड़ीगेट के इस्लामाबाद निवासी एक महिला की शादी चार साल पहले समर गार्डन निवासी युवक से हुई थी। महिला का पति ट्रक चालक है। महिला ने बताया कि 19 अगस्त को वह अपनी ससुराल में थी, तभी रात में देवर ने उसके साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर कहा की ससुराल में बदनाम कर दी जाएगी।
पीड़िता ने घटना के अगले दिन अपने पति को आपबीती सुनाई। महिला का आरोप है कि पति ने बंधक बनाकर बुरी तरह से मारा पीटा और कहा की हमें बदनाम कर रही है। महिला का कहना है कि पति ने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया।
जिसके बाद आरोपी पति ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया। सीओ कोतवाली अरविंद कुमार का कहना की लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।