मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहजुड्डी गांव में अनुसूचित जाति के युवक की हत्या के मामले में दो सगे भाईयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। विशेष एससी/एसटी कोर्ट के पीठासीन अधिकारी जमशेद अली ने फैसला सुनाया।

विशेष लोक अभियोजक यशपाल सिंह ने बताया कि पांच जनवरी 2011 को गांव के ही सलमूदीन पक्ष ने जिला पंचायत चुनाव की रंजिश में घर में घुसकर पड़ोसी बॉबी पर हमला बोल दिया था। हमले में गोली लगने से बॉबी गंभीर घायल हो गया, परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई थी। मृतक के पिता मंगल सिंह ने सलमूदीन, यूसुफ और सलीम पुत्र बशीर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। सलीम की मुकदमे की सुनवाई के दौरान 26 दिसंबर 2019 को जेल में ही मृत्यु हो गई थी। मुकदमे की सुनवाई विशेष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एससी-एसटी निवारण कोर्ट के जज जमशेद अली ने की। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को उम्रकैद और 18-18 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।