मुजफ्फरनगर। जोहरा गांव में पानी पीने को लेकर हुए विवाद में 23 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। दरअसल मामला मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जोहरा का है जहां सोमवार दोपहर 23 वर्षीय युवक विनय की गांव के ही पांच युवकों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

बताया जाता है कि मृतक विनय अपने घर पर हैंडपंप से पानी पी रहा था, तभी पानी के छींटे गांव के ही दो युवकों के ऊपर गिर गए। जिस पर विनय और अन्य युवकों के साथ विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने विनय पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी तब तक विनय पर चाकू से प्रहार करते रहे जब तक विनय ने दम नहीं तोड़ दिया। खून से लथपथ विनय को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनके गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।