मुजफ्फरनगर। जनपद मुरादाबाद के बिलारी थाने से डकैती में वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश की मुरादाबाद पुलिस ने यहां उसके घर पहुंचकर कुर्की की। शहर कोतवाली पुलिस ने मुरादाबाद पुलिस के साथ बुल्डोजर चलवाते हुए मकान का काफी हिस्सा ध्वस्त करा दिया। इस दौरान मौके पर भारी फोर्स मौजूद रहा।
योगी सरकार में अपराधियों पर बुल्डोजर चल रहा है। गुरुवार को जनपद में मुरादाबाद से वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश के घर बुल्डोजर चला। मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मक्कीनगर निवासी अपराधी परवेज सैफी ने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी न होने पर डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने अपराधी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। मुरादाबाद पुलिस ने अपराधी की कोर्ट से कुर्की ली थी।
मुजफ्फरनगर में 50 हजार के ईनामी बदमाश के घर पर चला बुलडोजर, भारी फोर्स पहुंची, देखें वीडियो तस्वीरें @muzafarnagarpol @Uppolice @myogioffice @BJP4UP #Muzaffarnagar pic.twitter.com/3aDBBRzyU5
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) March 24, 2022
गुरुवार को बिलारी थाने के एसआई इग्लेश कुमार अपनी टीम के साथ शहर कोतवाली पहुंचे। पुलिस टीम ने आमद कराते हुए फोर्स की मांग की। शहर कोतवाली पुलिस मुरादाबाद पुलिस टीम के साथ अपराधी के घर पहुंची। पुलिस ने बुल्डोजर बुलाकर इनामी बदमाश के मकान का काफी ध्वस्त कराते हुए कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने मकान से सामान जब्त करते हुए थाने पर ले गयी। कुर्की की कार्रवाई के समय मौके पर भारी फोर्स तैनात रहा।