पानीपत खटीमा मार्ग फोरलेन हाईवे निर्माण की जद में आ रहे तितावी पीर एवं थाने का कुछ हिस्सा बुल्डोजर चला तोड़ दिया गया है। थाना परिसर स्थित मंदिर की रेलिंग भी तोड़ी गई है। इसके अलावा धोलरा स्टेंड के पास मंदिर पर भी बुल्डोजर चला उसकी दीवार गिराई गई।

मंगलवार को उपजिलाधिकारी परमानंद झा द्वारा पुलिस प्रशासन को साथ लेकर बुलडोजर चलाकर मेहर पीर अलिसा को ध्वस्त कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि करीब एक माह पूर्व भी तितावी पीर के प्रबंधकों को पीर हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन पीर को नहीं हटाया गया। इस पर यह कार्रवाई करनी पड़ी। इसके अलावा थाना तितावी परिसर मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई की गई है। थाने की दीवार भी तोड़ दी गई। अंदर मंदिर की रेलिंग भी तोड़ी गई है। मंदिर सरकारी भूमि पर स्थित होने के कारण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।