मुजफ्फरनगर। जिले में अवैध कॉलौनियों पर एक बार फिर से बुलडोजर चलने से हडकंप मच गया। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने नौ स्थानों पर कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान पुलिस तथा प्रशासनिक विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शामली रोड पर खांजापुर में शिव नारायण अग्रवाल द्वारा विकसित की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। यह कॉलोनी 1.87 हेक्टेयर में काटी जा रही थी। यहां पर मंजू देवी एवं धीर सिंह द्वारा 200 गज में किए गए अवैध व्यवसायिक निर्माण को गिराया गया।
हाजी शमशेर द्वारा आठ बीघा जमीन में काटी जा रही कॉलोनी, कमरसेन द्वारा चार बीघा जमीन की जा रही प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। मदरसे के पास काली नदी की ढांग पर चार हजार वर्ग मीटर में ओमवीर सिंह द्वारा बनाई जा रही दुकानों को ध्वस्त किया गया।
अशोक कुमार, संजय कुमार द्वारा 14 बीघा में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। कल्लू, यामीन, शमीम द्वारा 4500 वर्ग मीटर में किए जा रहे निर्माण को गिराया गया। सुरेंद्र, मेहरबान और बाबू द्वारा पांच हजार वर्ग मीटर में किए जा रहे निर्माण को गिराया गया। निहाल एवं राजेश द्वारा 14 बीघा जमीन में न्याजुपुरा रोड पर काटी जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।
एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि इन सभी को पहले नोटिस जारी किए गए थे। विधिक कार्रवाई के बाद ही अवैध निर्माणों और प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया है। बिना मानचित्र पास कराए किसी को भी कॉलोनी काटने की अनुमति नहीं है।
कार्रवाई के दौरान अधिशासी अभियंता विनीत अग्रवाल, सहायक अभियंता हरिशंकर गौतम, विनय गर्ग, नायब तहसीलदार राजकुमार, अवर अभियंता अवनीश कुमार, हितेश गुप्ता, विनय गर्ग आदि रहे।