नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एमसीडी के एक्शन का विरोध होने लगा है. शाहीन बाग से जसोला तक अवैध कब्जों को हटाने के लिए इलाके में बुलडोजर के साथ-साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद हैं, मगर स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए हैं और इस एक्शन का विरोध कर रहे हैं. दरअसल, दक्षिण दिल्ली नगर निगम की टीम शाहीन बाग जी ब्लॉक से जसोला तक अभियान चला रही है, जिसमें अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है. हालांकि, बुलडोजर के पहुंचते ही शाहीन बाग में बवाल मच गया है. स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए हैं और इस एक्शन का विरोध कर रहे हैं. पिछली बार अतिरिक्त फोर्स न होने के वजह से अभियान नहीं चल सका था. मगर आज दिल्ली पुलिस ने पर्याप्त बलों की तैनाती कर दी है. तो चलिए जानते हैं शाहीन बाग में क्या-क्या हो रहा.
शाहीन बाग में अब सीआरपीएफ की हुई तैनाती
दिल्ली के शाहीन बाग के वर्तमान हालत को देखते हुए दिल्ली पुलिस की मदद के लिए सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. सीआरपीएफ की एक कंपनी अतिरिक्त दिल्ली पुलिस के साथ लॉ एंड ऑर्डर के लिए लगाई गई है. अभी शाहीन बाग में सीआरपीएफ के करीब 100 जवान मौजूद हैं.
शाहीनबाग में कई दुकानदार अपनी मर्जी से हटा रहें हैं अतिक्रमण
दिल्ली के शाहीन बाग में एमसीडी के बुलडोजर चलने से पहले ही कई दुकानदार अपनी मर्जी से अतिक्रमण का सामान हटा रहें हैं.
अतिक्रमण को लेकर मुझे बताएं, मैं खुद हटवा दूंगा: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान
शाहीन बाग में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि मस्जिद के सामने एक शौचालय था, जिसे मैंने अपने पैसे से हटवाया. पूरी विधानसभा में जहां-जहां अतिक्रमण है, MCD वाले मुझे बताएं, मैं खुद हटवा दूंगा. ये यहां आकर माहौल खराब कर रहे हैं, राजनीतिकरण किया जा रहा है.
शाहीन बाग में कोई अवैध निर्माण नहीं है: AAP विधायक अमानतुल्लाह
आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान शाहीन बाग में एमसीडी की कार्रवाई को रोकने पहुंचे. विधायक का कहना है कि यहां कोई अवैध निर्माण नहीं है, कहां है अतिक्रमण, एमसीडी बताए, हमने खुद अतिक्रमण हटवाया था, एमसीडी वापस जाए.
शाहीन बाग इलाके में लगा लंबा जाम
एमसीडी के एक्शन और लोगों के सड़क पर उतर जाने की वजह से शाहीनबाग के आसपास इलाके में काफी लंबा जाम लग गया है. शाहीनबाग में बुलडोजर एक्शन और विरोध प्रदर्शन की वजह से लगा लोगों की भीड़ सड़क पर उतर आई है और इसी भीड़ की वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम का असर दिख रहा है.
शाहीन बाग में बुलडोजर के एक्शन के खिलाफ में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान भी उतरे
शाहीनबाग इलाके में MCD द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान भी सड़क पर उतर गए हैं. वह एमसीडी के एक्शन का विरोध कर रहे हैं और बुलडोजर वापस जाने की बात कर रहे हैं.
शाहीन बाग में बुलडोजर पर स्थानीय लोगों ने लगाया ब्रेक, सड़क पर बैठे
शाहीन बाग इलाके में स्थानीय लोग दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध कर रहे हैं. स्थानीय लोग सड़क पर बैठ चुके हैं और उन्होंने बुलडोजर को रोक दिया है. हालांकि, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूदगी है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि बुलडोजर के आगे किस कदर भीड़ जमा हो चुकी है.
शाहीन बाग में बुलडोजर पहुंचते ही बवाल
शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटाने को बुलडोजर आते ही बवाल शुरू हो गया. स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभियान का विरोध किया और बुलडोजर के आगे बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. ये सभी शाहीन बाग इलाके में बुलडोजर चलने के खिलाफ हैं.
नगर निगम को दिल्ली पुलिस ने पर्याप्त पुलिस फोर्स मुहैया कराई
दिल्ली पुलिस ने आज शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए एमसीडी को फोर्स मुहैया करा दी है. दिल्ली पुलिस के जवान अतिक्रमण कार्य में मदद करने के वास्ते मौके पर पहुंच चुके हैं एवं निगम के अफसर भी बुलडोजर के साथ मौजूद हैं. एसडीएमसी सेंट्रल जोन के स्थायी समिति के अध्यक्ष राजपाल ने कहा कि जहां भी अतिक्रमण हैं, वहां से अतिक्रमण हटेंगे.
एसडीएमसी के अधिकार क्षेत्र में है शाहीन बाग
दरअसल, शाहीन बाग एसडीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आता है और इस इलाके में दिसंबर 2019 में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में लंबे समय तक धरना प्रदर्शन चला था. यह धरना प्रदर्शन कोविड महामारी के फैलने के बाद मार्च 2020 में समाप्त हुआ था. उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने जहांगीरपुरी इलाके में सांप्रदायिक हिंसा के चार दिन बाद अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया था. उच्चतम न्यायालय ने एनडीएमसी को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था.
सुप्रीम कोर्ट में शाहीन बाग में एक्शन के खिलाफ याचिका
इस बीच दक्षिण दिल्ली में शाहीनबाग में अवैध निर्माण कर बसाई गई बस्तियों को हटाने के आदेश के खिलाफ भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी यानी सीपीएम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि प्राधिकरण झुग्गी बस्तियां ढहाने की योजना बना चुके हैं और अगले हफ्ते में उस पर अमल होने वाला है. याचिका में यह भी उल्लेख है कि इसी हफ्ते चार मई को संगम विहार में गरीबों की इमारतों पर बुलडोजर चलाया गया. अब सोमवार तक ओखला शाहीन बाग में भी ऐसा ही करने का ऐलान किया है.