मुजफ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र के गांव गढ़ी बहादुरपुर की ग्राम प्रधान के भाई पर पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही एक पक्ष के लोगों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी । जिसमे वह बाल बाल बच गया । मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
गढ़ी बहादुरपुर की महिला ग्राम प्रधान तनु चौधरी के भाई मनीष उर्फ मोनू ने बताया कि स्थानीय पुलिस एक मामले में गांव के ही राहुल पुत्र विनोद के घर कुर्की के नोटिस चस्पा करने आई थी। इसी दौरान वह अपने घेर से पशुओं को चारा कर अपने घर वापस लौट रहा था। पुरानी रंजिश के चलते राहुल पक्ष के राजीव, संजीव, सुधीर और जनेश उर्फ कालू ने उसे रोक लिया। उसके साथ मारपीट करने का प्रयास किया। मौके पर पुलिस मौजूद होने के कारण उस पर हमला नहीं हो सका।
जब वह घर पहुंचा तो दोपहर में उसके पिता अशोक कुमार के मोबाइल फोन पर कॉल आई। जिसमें कॉल करने वाले ने उसके पिता को धमकी देते हुए कहा कि वह मुकदमों की पैरवी करना छोड़ दें व मुकदमे वापस ले ले, अन्यथा उसके परिवार को छोड़ेंगे नहीं । पीड़ित ने बताया कि वह शाम लगभग आठ बजे घेर से पशुओं को बांधकर वापस अपने घर लौट रहा था, तो पहले से ही घात लगाए बैठे चारों आरोपी हाथों में लाठी-डंडे व तमंचे लिए हुए मिले। उन्हें देखकर वह अपने घर की ओर भागने लगा, तो आरोपियों ने उसके ऊपर फायर कर दिया। ग्राम प्रधान के भाई ने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।