मुजफ्फरनगर| मुजफ्फरनगर में आभूषण खरीदने ज्वैलरी शोरूम पहुंची दो बुर्कानशी महिलाओं में से एक को पुलिस ने दबोच लिया। जबकि दूसरी महिला मौके से फरार हो गई। चोरी की घटना ज्वेलर्स की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला से चुराई गई सोने की अंगूठी भी बरामद कर ली है। सोने की झुमकी चुराकर फरार हुई दूसरी महिला की तलाश की जा रही है।
मीरापुर कस्बे के सर्राफा बाजार में अमित वर्मा पुत्र वेदप्रकाश वर्मा की श्री श्याम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। दुकान पर दो महिला पहुंची और यहां अमित वर्मा से सोने की अंगूठी और झुमकी दिखाने के लिए कहा। महिलाओं के कहने पर आभूषण दिखाए गए। आरोप है कि दोनों महिलाओं ने सोने की एक अंगूठी और झुमकी से टैग उतारते हुए उन्हें बदल दिया। उनके स्थान पर पीतल की अंगूठी और झुमकी डब्बे में रख दीं।
इसके बाद आभूषण पसंद न आने की बात कहते हुए दोनों महिलाएं वहां से जाने लगीं। गहने दिखाने वाले को शक हुआ तो उसने शोर मचा दिया। शोर मचाने पर लोगों ने ग्राहक बनकर आई एक महिला को दबोच लिया जबकि दूसरी वहां से फरार हो गई। दबोचा गई महिला से चोरी की गई एक अंगूठी बरामद कर ली गई है, जबकि दूसरी महिला झुमकी लेकर फरार हो गई।
घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके आधार पर पीड़ित दुकानदार अमित वर्मा ने मीरापुर थाने में दर्जनों व्यापारियों के साथ पहुंचकर दोनों महिलाओं के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनार की दुकान पर दो महिलाओं ने आभूषणों की चोरी की यह मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने तुरंत एक महिला को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरी महिला फरार हो गई। गिरफ्तार महिला का नाम आसमा उर्फ छोटी निवासी मेरठ है।