मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा क्षेत्र के पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैवल बस और टैंकर की टक्कर में ट्रैवल बस में सवार चार लोग घायल हो गए।

गुरुवार की सुबह ट्रैवल बस चालक विक्की ठाकुर निवासी सोलन हिमाचल प्रदेश नेपाल से तीन बच्चे और एक महिला तथा 12 व्यक्तियों को मजदूरी के लिए मनाली लेकर जा रहा था। जब यह लोग पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंग नहर के पास पहुंचे तो सोडू हिमाचल से नैनी पेपर मिल काशीपुर जा रहे टैंकर से इनकी टक्कर हो गई। टक्कर लगने से प्रेम प्रकाश रावत पुत्र सीता, नवीन पुत्र नकुल, नेत्रबहादुर पुत्र गगन बहादुर और दीपा पत्नी जगत निवासीगण दयलक नेपाल घायल हो गए।

एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ पहुंचाया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देखकर गंतव्य की ओर भेज दिया। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सुरेंद्र सिंह टैंकर चालक को टैंकर सहित कब्जे में लेकर थाने ले आए हैं।