मुजफ्फरनगर। चरथवाल थाना क्षेत्र के एक गांव में बडा हादास होने से बच गया। किसी तरह बस चालक ने बस को नियंत्रण किया और हादसा होने से बचाया। जानकारी के अनुसार बस चालक रोज की तरह बस में सवारियों को लेकर चला था, जैसे ही वह चरथावल थाना क्षेत्र के गांव अकबरगढ में पहुंचा, तो तभी अचानक एक बच्चा सडक पार करने लगा। जैसे ही बस चालक की नजर बच्चे पर पडी, तो उसने किसी तरह बस को नियंत्रण किया, लेकिन तब तक बस खाई में जा गिरी। बस खाई में गिरने पर सवारियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रहीं की किसी को चोट नहीं आई। सभी सवारियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>