मुजफ्फरनगर। कार्तिक गंगा स्नान पर जाने वाले श्रद्धालुुुओं के लिए परिवहन विभाग अधिकारियों ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की हैं। सुबह पांच बजे से बसें मिलनी शुरू होंगी।

मंगलवार को शुकताल में मुख्य गंगा स्नान है। गंगा स्नान करने जाने वालों की बड़ी संख्या होने की संभावना के मद्देनजर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने भी बसों की अतिरिक्त व्यवस्था बनाई है। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राजकुमार तोमर ने बताया कि हरिद्वार के लिए साठ से ज्यादा और शुकताल के लिए दस बसों को लगाया गया हैं। सभी चालकों परिचालकों को सख्त आदेश है कि आने व जाने के दौरान सभी छोटे स्टेशनों से भी श्रद्धालुओं को गाड़ी रोक कर बैठा कर ले जाना है। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी। वहीं परिवहन विभाग के अधिकारियों ने गंगा स्नान को देखते हुए बसों पर तैनात चालक परिचालकों के अवकाश पर अधिकारियों ने प्रतिबंध लगाया हैं।