मुज़फ्फरनगर. सर्राफा एसोसिएशन के बैनर तले सर्राफा कारोबारियों ने जिले में नए आए एसएसपी विनीत जयसवाल का अभिनंदन किया और उनसे शाम के समय सर्राफा बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

जिला सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय स्वरूप बंसल और सचिव स्वराज वर्मा के नेतृत्व में पहुंचे सर्राफा कारोबारियों ने जिले में स्थानांतरण पर आए एसएसपी विनीत जयसवाल का स्वागत किया। सराफा एसोसिएशन के सचिव स्वराज वर्मा ने बताया कि कारोबारियों ने एसएसपी से शाम 7:30 बजे से 8:30 बजे तक पुलिस गश्त सराफा बाजार मोती महल और कटहरा मोचन तक बढ़ाने की मांग की है साथ ही लोहिया बाजार में भी पुलिस पिकेट लगाने की मांग की गई। एसएसपी से मिलने वालों में अध्यक्ष और सचिव के अलावा उपाध्यक्ष नितिन बंसल, कोषाध्यक्ष कुलदीप मित्तल, एसोसिएशन के सदस्य अंकित गर्ग पीयूष वर्मा, राजकुमार गोयल, देवी शरण वर्मा, प्रदीप मित्तल, रविश वर्मा, राजा सर्राफ, आदि मौजूद रहे।