दिवाली का त्योहार कुछ ही दिनों में आने वाला है. वहीं दिवाली की शुरुआत धनतेरस के पर्व से होती है. इन दिन लोग सोना, चांदी और तांबे के बर्तन खरीदते हैं.वहीं कुछ लोग इस सोच में रहते हैं कि आखिर उनको किस धातु के बर्तन खरीदने चाहिए. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ धातु के बर्तन आपकी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं.इसलिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि धनतेरस के मौके पर आपको किन धातुओं के बर्तन खरीदने चाहिए?
धनतेरस पर खरीदें इन धातुओं के बर्तन
चांदी के बर्तन खरीदना और उसमें खाना खाना आज के जमाने में थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन इन बर्तनों में खाना खाए तो शरीर को संक्रमण से बचाने में मदद मिल सकती है.चांदी का एक खास गुण ये है कि इसमें बैक्टीरिया नहीं जमते है जिसकी वजह से पेट दर्द और प्यास को लंबे समय तक कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
पीतल के बर्तन में खाना पकाने और खिलाने की परंपरा पुराने समय से जमाने से चली आ रही है. बता दें पीतल के बर्तन में खाना पकाने और खाने से पाचन क्रिया सही रहती है. इसके साथ ही ये रोगों की समस्याओं से राहत दिलाने में मदद मिल सकती है.
तांबे में जीवाणुरोधी गुण पाए जाते हैं. ये पेट की सूजन को कम करने और पेट में मौजूद खराब बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद कर सकता है. इसलिए रोजाना तांबे के बर्तन में पकाया हुआ खाना खाने से अल्सर,अपच और संक्रमण जैसी समस्याएं नहीं होती हैं.
किसी भी अन्य धातु के मुकाबले के स्टील के बर्तन में खाना पकाना काफी आसान होता है. स्टील के बर्तनों को धोने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है. वहीं स्टील के बर्तन नुकसानदायक नहीं होते क्योंकि ये ना ही गर्म से क्रिया करते हैं.