नई दिल्ली. स्मार्टफोन लेने का सबसे शानदार मौका आ गया है। 23 सितंबर से शुरू हो रही अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में आप बंपर डिस्काउंट के साथ स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। साथ ही अगर आप अपने लिए बेस्ट फीचर वाला किफायती फोन लेना चाहते हैं, तो भी इन दोनों सेल में आपके लिए कई जबर्दस्त ऑप्शन मौजूद हैं। खास बात है कि इस सेल में आप 5-6 हजार रुपये की रेंज में भी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में आप इस फोन को 8,999 रुपये की बजाय 5,219 रुपये में खरीद सकते हैं। यह फोन फ्लिपकार्ट की सेल में ‘सबसे सस्ता स्मार्टफोन’ के टैग के साथ लिस्ट है। फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी और 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर पर काम करता है।
2जीबी रैम और 2जीबी वर्चुअल यानी टोटल 4जीबी रैम वाले इस फोन की MRP 8,999 रुपये है। बिग बिलियन डे सेल में आप इसे 5,849 रुपये में खरीद सकते हैं। 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। इसमें आपको 5000mAh की बैटरी भी मिलेगी।
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल से पहले यूजर्स को कुछ शानदार किकस्टार्टर डील्स दे रही है। इस डील में टेक्नो को इस फोन को आप 6,099 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 200 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है। फीचर्स की बात करें तो यह फोन 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें आपको 5000mAh की बैटरी और 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।
8,499 रुपये की MRP वाला यह फोन सेल में 5,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी इस फोन में 2जीबी रैम और 32जीबी का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रही है। फोन का डिस्प्ले 6.5 इंच का है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। Unisoc T612 चिपसेट पर काम करने वाला यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।
रेडमी के इस फोन की MRP 6,999 रुपये है। इस फोन को आप 5,850 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन में कंपनी लेदर टेक्सचर डिजाइन के साथ 8 मेगापिक्सल का ड्यूल AI कैमरा और 5000mAh की बैटरी दे रही है।