नई दिल्ली. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी कड़ी मेहनत के दम पर आज इस मुकाम पर पहुंची हैं. सपना का एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहता है. नए ही नहीं सपना के फैंस उनके पुराने वीडियो भी सर्च करके देखना पसंद करते हैं. लेकिन सपना चौधरी का ये सफर जरा भी आसान नहीं रहा है. जहां एक तरफ सपना की परफॉर्मेंस को देखने के लिए कई गांवों की भीड़ एक साथ जुट जाती थी तो वहीं सपना पर अश्लीलता फैलाने के खूब आरोप भी लगते रहे थे.
सपना इन आरोपों से डरकर शांत नहीं बैठी बल्कि भरी पब्लिक में अपना गुस्सा जाहिर किया. सपना चौधरी का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस पुराने वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी गुस्से में ऑडियंस पर भड़कती दिखाई दे रही हैं.
इतना ही नहीं सपना कहती हैं, “छोड़ दूंगी मैं नाच-गाना, सब छोड़ दूंगी… एक आदमी ये उठ के बोल दो कि अपनी कमाई मेरे घर में दे के चला जाएगा. बोलो कैन देके जाएगा मेरे घर में कमाई.”
सिर्फ स्टेज शो ही नहीं बल्कि एक म्यूजिक वीडियो के लिए भी सपना चौधरी लाखों में भारी भरकम फीस चार्च करती हैं. एक अनुमान के मुताबिक वो एक गाने के 50 लाख तक लेती हैं. वहीं सपना का हर गाना जबरदस्त हिट रहता है.