नई दिल्ली. गुड़: इसे चीनी के हल्दी ऑप्शन के तौर पर यूज किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये हड्डियों के लिए भी लाभदायक है, क्योंकि गुड़ में आयरन और कैल्शियम दोनों ही न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं.

बींस: इसकी सब्जी आपने जरूर खाई होगी, इसके जरिए हमारी हड्डियों को गजब की ताकत मिलती है. बींस विटामिन सी, विटामिन डी, जिंक और आयरन जैसे अहम न्यूट्रिएंट्स का रिच सोर्स है.

ड्राई फ्रूट्स: इसमें कैल्शियम और पोटैशियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है, कुछ ड्राई फ्रूट्स में विटामिन डी भी होता है जो हर तरह से हड्डियों के लिए फायदेमंद है. चूंकि इनकी तासीर गर्म होती है, इसलिए गर्मियों में इन्हें कम खाना चाहिए.

अंडा: जो लोग शाकाहारी नहीं है उनके लिए अंडा एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसमें कैल्शियम और विटामिन डी के अलावा प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इससे न सिर्फ हड्डियां मजबूत होती हैं, बल्कि मांसपेशियों में भी ताकत आ जाती है.

दूध: दूध में वैसे तो तमाम तरह के न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, लेकिन इसमें मौजूद कैल्शियम हमारी हड्डियों को फायदा पहुंचाता है. अगर आप रोजाना एक ग्लास दूध पीएंगे तो इसका असर आपके शरीर में नजर आने लगेगा.