मुजफ्फरनगर। सौतेली बहन ने अपने बेटों के साथ मिलकर भाई का मकान बिकवाने के बाद रकम हड़पने के लिए उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महिला और उसके दो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक संतोख सिंह निवासी ग्राम दादूपुर थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका साला हरिचंद नदी के किनारे पुल पार बस्ती हरिद्वार में अपनी मां कलावती के साथ रहता था। मां की वर्ष 2020 में मौत हो गई थी। इसके बाद हरिचंद की दो सौतेली बहनें परमेश्वरी और संतोष निवासी खड़खड़ी ने उसका मकान बिकवा दिया। इसमें से कुछ रकम हरिचंद को दी। बाकी रकम खुद हड़प ली।

आरोप है कि वर्ष 2021 में हरिचंद से अन्य रुपये लेने के चक्कर में उसकी हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत दी गई थी। आरोप लगाया कि दो जून को परमेश्वरी ने अपने बेटे नवीन और प्रवीण के साथ षड्यंत्र रचकर हरिचंद की हत्या कर दी। मामले में नगर कोतवाली के साथ ही एसएसपी से शिकायत की गई थी। पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर परमेश्वरी, नवीन, प्रवीण निवासीगण खड़खड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।