लखनऊ। उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक उथल-पुथल जारी है। जिसके चलते आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मोदी कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं। आज होने वाली बैठक के दौरान मोदी कैबिनेट में बडे फेरबदल की उम्मीद जताई जा रही है।
गौरतलब है कि मंगलवार को पीएम मोदी के आवास पर आज एक अहम बैठक होने जा रही है। जिससे कयास लगाए जा रहे है कि मोदी कैबिनेट में 22 नए चेहरे शामिल हो सकते हैं।
इस बैठक में अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण जैसे बड़े नेता शामिल होंगे तथा 15 जुलाई तक मंत्री मंडल में विस्तार की संभावना जताई जा रही है।