करहेड़ा गांव में जाट खाप पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें राठी खाप के गणमान्य व्यक्तियों थाम्बेदरों ने भाग लिया। खाप चौधरियों ने खाप की एकता पर बल दिया व युवा पीढ़ी से नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
मोरना ब्लॉक क्षेत्र के गांव करहेड़ा में राठी खाप की पंचायत में खाप चौधरी चौ. ब्रह्मसिंह राठी को उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पगड़ी पहनाई गयी। खाप के मंत्री सोहनवीर सिंह राठी ने कहा कि खाप द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जो कोर कमैटी बनी थी, उसे बाबा ब्रह्मसिंह खारिज कर चुके हैं। कौर कमैटी खाप में अस्तित्व में नहीं होगी। बाबा ब्रह्मसिंह द्वारा परंपराओं का निर्वहन करते हुए ऐसा किया गया है। अगर कोर कमैटी राठी खाप के नाम से कोई मीटिंग या कोई निर्णय करती है, तो वह अमान्य होगा। खाप में केवल मंत्री व थाम्बेदार होते हैं। खाप को मजबूत करने के लिए कार्य किये जाने की आवश्यकता है। युवा पीढ़ी नशे से दूर रहकर अनुशासित समाज के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें। एकजुटता के साथ आपसी विवादों को दूर किया जायेगा। आपसी विवादों को थाने पर ना जाने देकर खाप के जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा प्रयास कर आपसी मनमुटाव दूर किया जायेगा। इस अवसर पर अमित राठी, हरीश उर्फ बब्बू राठी, मनोज कुमार उर्फ बिन्नू राठी, थाम्बेदार सोहनवीर सिंह कूकड़ा, बाबूराम राठी खेड़ी फिरोजाबाद, धीरसिंह डायरेक्टर बेहडा थू्र, सुरेंद्र चेयरमैन सलेमपुर, प्रमोद कुमार करहेडा, योगेंद्र सिंह नारसन कलां आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा दीपक राठी, परमेंद्र, प्रमोद कुमार, पप्पू, टीटू, कृष्णपाल, धर्मेंद्र, इंद्रपाल, अरविंद, बिल्लू, अजीत, राजीव आदि उपस्थित रहे।