मुजफ्फरनगर। जनपद में आज अवैध शराब के खिलाफ बडा अभियान चलाते हुए छापेमारी की गई। आबकारी निरीक्षकों द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान एवम त्यौहारी समय को देखते हुए अवैध मदिरा के निर्माण एवम बिक्री के रोकथाम के उद्देश्य से खादर के गांवों अमलावाला,जिन्दावाला एवम बढिवाला के संदिग्ध घरों/स्थलों पर दबिश की कार्यवाही की गयी।

आज आबकारी निरीक्षकों द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान एवम त्यौहारी समय को देखते हुए अवैध मदिरा के निर्माण एवम बिक्री के रोकथाम के उद्देश्य से खादर के गांवों अमलावाला,जिन्दावाला एवम बढिवाला के संदिग्ध घरों/स्थलों पर दबिश की कार्यवाही की गयी।

रात्रि में टीम द्वारा अवैध मदिरा यातायात को रोकने के उद्देश्य से जनपद में स्थित रोहाना टोल प्लाजा पर वाहनों की सघनता से तलाशी ली गयी, किसी भी वाहन से अवैध मदिरा की बरामदगी नही की जा सकी।