ref=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>
मुजफ्फरनगर। चुनाव के मद्देनजर एसएसपी के आदेश पर जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। जिला पुलिस ने 11 माफियाओं को तीन वाहनों व तस्करी की 94 पेटी शराब और सैकड़ों लीटर कच्ची शराब बरामद की। मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को चालान किया गया है।
नई मंडी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार देर रात चोरी की दो बाइकों व 56 पेटी तस्करी की शराब के साथ कूकड़ा अमित विहार निवासी सनी पुत्र राजेश, कूकडा निवासी अजय पुत्र मनोज व समीर पुत्र असलम, रवि पुत्र रमेश को गिरफ्तार किया। दोनों बाइक बिलासपुर व सिखेड़ा क्षेत्र से चोरी की गई थी। सिविल लाइन पुलिस ने कार में हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही दस पेटी शराब के साथ इरफान पुत्र शहीद अंसारी निवासी मिमलाना रोड को गिरफ्तार किया। मंसूरपुर पुलिस ने बोपाडा मंसूरपुर निवासी राहुल पुत्र राजेंद्र को पांच पेटी देशी शराब के पव्वों के साथ बोपाडा से पकड़ा। फुगाना पुलिस ने राजपुर छाजपुर बुढ़ाना निवासी नरेश पुत्र सतपाल को दस पेटी हरियाणा मार्का शराब के साथ गांव लोई के जंगल में खंडहर से पकड़ा।
बुढ़ाना पुलिस ने गांव बडौदा निवासी इकबाल पुत्र महेंदी हसन को मेरठ करनाल स्थित शिव ढ़ाबा के पास से 23 पेटी शराब बरामद की। रामराज पुलिस ने चूहापुर खादर के जंगल में गंगा नदी के किनारे से भूपेन्द्र पुत्र पराग निवासी चूहापुर गौशाला व जीत सिंह नंद राम निवासी हंसावाला थाना रामराज को भट्ठी चलाकर कच्ची शराब बनाते पकड़ा। मौके से 1270 लीटर कच्ची शराब व अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। मीरापुर पुलिस ने गांव किथोडा के पास दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित टूटी पुलिया से किथोडा निवासी जीशान पुत्र दाऊद को 250 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शराब माफियाओं-तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अभी तक 115 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है।- अभिषेक यादव, एसएसपी