मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी व एसएसपी के आदेश पर जिले भर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अधिकारियों की टीम अवैध अतिक्रमण का ध्वस्त किया और सामान को जेसीबी से ट्रैक्टर ट्राली में भरकर कब्जे में लिया गया। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को अधिकारियों ने सोमवार से चालान काटने की चेतावनी दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बीएसएनएल कार्यालय के पास ठेला लगाने को लेकर आपस में विवाद करते हुए इमरान, फिरोज, सद्दाम निवासी सुजडू़ व रोहित निवासी सुभाषनगर को हिरासत में लेकर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया।
शनिवार दोपहर में सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार व सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने सिविल लाइन थाना प्रभारी तथा प्रशासनिक कर्मचारियों को साथ लेकर प्रकाश चौक से महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक तथा झांसी की रानी तिराहा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया। आर्य समाज रोड़ पर रखे खोखे जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्राली में भर लिए। एसडी मार्केट में अधिकारियों के साथ दुकानदारों की झड़प हुई। शिव चौक के पास पीएनबी के सड़क पर रखे जनरेटर को हटाने की चेतावनी दी। दोनों अधिकारियों ने चेेतावनी दी कि सोमवार को पुन: अभियान चलेगा, तब अतिक्रमण मिला तो चालान काटे जाएंगे।
छपार। शनिवार को थाना प्रभारी आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ बाजार हाईवे पर सड़क किनारे रखा हटवाया। जो छप्पर डाल रखे थे, उन्हेँ नीचे गिरा दिया। गढ़ीवाला बाजार में अतिक्रमण हटवाया गया।
पुरकाजी। शनिवार को सीओ सदर हेमंत कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बे में हाइवे व घास मंडी और लक्सर रोड़ पर सड़क किनारे खड़ी फलों की ठेली व दुकानदारों का सामान हटवाया। दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान पुलिस ने सड़क किनारे खड़े कुछ वाहनों के ऑनलाइन चालान भी किए।
मोरना। कस्बे में पुलिस ने सड़क के दोनों ओर ठेली व दुकानों के बाहर सामान रखकर किए अतिक्रमण को हटाने को लेकर पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस ने सख्ती करते हुए सड़क के दोनों खड़ी फलों कर ठेली को हटवाया तथा दुकानदारों से बाहर रखा सामान हटवा दिया। वहीं ककरौली थाने के गांव बेहड़ा सादात में थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने अतिक्रमण हटवाया। सीओ गिरजा शंकर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने चौधरी चरण सिंह चौक व बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
मीरापुर। इंस्पेक्टर मीरापुर दिनेश कुमार सिंह व ईओ कमलाकांत राजवंशी के निर्देशन में नगर पंचायत मीरापुर व पुलिस की टीम ने बस स्टैंड व नगर के बाजार से अतिक्रमण हटवाए। बस स्टैंड के निकट होटलों सहित कई प्रतिष्ठानों द्वारा मुख्य मार्ग तक बनाए पक्के स्लैब जेसीबी से ध्वस्त करा दिए। मैन बाजार में कुुछ समय पहले ही अपने अस्थाई प्रतिष्ठान हटा लिए । इंस्पेक्टर मीरापुर दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि कार्रवाई से बचने के लिए कारोबारी स्वयं अतिक्रमण हटा लें।
तितावी। बस स्टैंड बघरा से पुलिस ने सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटाया। सड़क किनारे फलों की ठेली की वजह से जाम लगा रहता है।