डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड प्रबंधन और नियंत्रण से संबंधित कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में सभी नौ ब्लॉकों में पांच-पांच गांव, जिनमें अधिक कोविड संक्रमित मिले है उनमें विशेष अभियान चलाकर कोविड टेस्टिंग व वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण कराया जाए।

उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण में सभी विकास खंडों में से पांच-पांच गांव को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराने के लिए व्यवस्था करें। यह कार्य रूटीन में चलते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव में बनाए गए कंटेंनमेंट जोन की निगरानी बढ़ाई जाए। गांवों में सर्वे कर रही मेडिकल टीम को ई- रिक्शा पब्लिक एड्रेस सिंस्टम के साथ उपलब्ध कराई जाए। उधर, एसडीएम सदर दीपक कुमार और सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ने अलमासपुर गांव में जाकर कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। वहां पर की गई व्यवस्थाओं को जायजा लिया। पुलिस को इस क्षेत्र से लोगों को बाहर नहीं निकलने के निर्देश दिए।

कोरोना महामारी के खात्मे के लिए 26 मई को अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में शहर में स्थित गायत्री शक्तिपीठ द्वारा घर-घर यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट की मुखिया सोहनवीरी देवी ने यह जानकरी दी।