मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शहर पालिका से अध्यक्ष पद के सभी दलों के प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए। भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप, सपा-रालोद गठबंधन की प्रत्याशी लवली शर्मा, बसपा प्रत्याशी रोशन जहां और कांग्रेस से बिलकिस चौधरी एडवोकेट ने नामांकन दाखिल किया।
भाजपा नेता गौरव स्वरूप की पत्नी भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के साथ जिले के प्रभारी मंत्री डॉ सोमेन्द्र तोमर, केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन कराया।

सपा नेता राकेश शर्मा की पत्नी लवली शर्मा ने सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी उनके साथ रहे। सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में रिटर्निंग ऑफीसर विकास कश्यप के समक्ष अपना नामांकन दाखिल कर दिया।

बसपा प्रत्याशी रोशन जहां ने भी अपने पति इंतजार त्यागी और पार्टी नेताओं के साथ कचहरी पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। बसपा जिला अध्यक्ष सतीश कुमार, हाजी जियाउरर्हमान, प्रेमचंद गौतम, सतप्रकाश मौजूद रहे। कांग्रेस प्रत्याशी बिलकिस चौधरी ने भी जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने को लेकर देर शाम तक प्रक्रिया चलती रही।