मुजफ्फरनगर। गांव गढ़ी निवासी विवाहिता ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शौहर द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। घटना के करीब एक माह बाद महिला के अधिवक्ता भाई ने आरोपी बहनोई के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुरकाजी कस्बे के मोहल्ला जाटान निवासी अधिवक्ता तहसीन अहमद ने नई मंडी थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन मोहसिना उर्फ सन्नो का निकाह 20 मार्च 2012 को गांव गढ़ी निवासी गुलजार से हुई थी। आरोप है कि निकाह के बाद से ही शौहर अपने नाजायज खर्च पूरे करने के लिए अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए मोहसिना से मारपीट करता था। इसके चलते कई बार उसे नकद धनराशि दी गई, लेकिन पति द्वारा मोहसिना का उत्पीड़न किया जाता रहा। पीड़ित के अनुसार, करीब दो माह पूर्व गुलजार ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकालते हुए एक लाख नकद व कार लाने की मांग की थी। यही नहीं, जल्द मांग पूरी न करने पर दूसरा निकाह करने की भी धमकी दी। समाज के माध्यम से छह अक्तूबर को आरोपी पत्नी को मायके से अपने साथ ले आया, जिसके साथ उसे 30 हजार रुपये भी दिए गए।

अधिवक्ता के अनुसार, गत 26 अक्तूबर को ससुराल में मोहसिना उर्फ सन्नो ने शौहर के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इसके लिए अधिवक्ता ने पूरी तरह से अपने बहनोई को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिस पर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
</a