चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य प्रभारी हरीश रावत के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें रावत ने कहा था कि अमरिंदर सिंह का अपमान नहीं हुआ है. अमरिंदर ने कहा कि पूरी दुनिया ने मेरा अपमान होते देखा इसके बाद भी रावत ऐसा दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर यह अपमान नहीं था तो क्या था? बता दें कि अमरिंदर ने गुरुवार को ऐलान किया था कि वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं.
अमरिंदर ने कहा, ‘अगर पार्टी की मेरा अपमान करने की मंशा नहीं थी तो क्यों नवजोत सिंह सिद्धू को खुलकर सोशल मीडिया और अन्य सार्वजनिक मंचों पर महीनों तक मेरा अपमान करने की छूट मिली. क्यों पार्टी ने सिद्धू के नेतृत्व वाले विद्रोहियों को मेरे अधिकार को चुनौती देने को फ्री हैंड दिया?’ अमरिंदर ने कहा, ‘पूरी दुनिया ने मेरा अपमान और बेइज्जती होते देखा और इसके बाद भी रावत ऐसा बयान दे रहे हैं. अगर ये अपमान नहीं था तो क्या था?’
बता दें कि रावत ने आज देहरादून में कहा था कि इन रिपोर्ट्स में कोई सत्यता नहीं है कि अमरिंदर सिंह का कांग्रेस में अपमान हुआ था. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अमरिंदर के हाल के बयान किसी दबाव में दिए गए हैं. उन्हें फिर से सोचना चाहिए और बीजेपी की सीधे तौर पर या अप्रत्यक्ष तौर पर मदद नहीं करनी चाहिए.
बता दें कि कांग्रेस से खफा चल रहे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द ही अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. खबर है कि अगले 15 दिनों में कैप्टन कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि उनका मकसद तीन नए कृषि कानूनों को रद्द कराना होगा. खबर है कि कई कांग्रेसी नेता पूर्व सीएम के संपर्क में हैं. इससे पहले उन्होंने राजधानी दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की थी.