मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला शांतिनगर में रात के समय घर में गाड़ी चुराने की नीयत से घुसे कुछ चोरों में से एक को गृहस्वामी ने पकड़ लिया। शोरगुल होने पर गृहस्वामी का पुत्र और अन्य परिजन दौड़े, तब तक चोर ने हाथापाई कर भागने का प्रयास किया। इसी हाथापाई में गृह स्वामी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। भीड़ ने चोर को पकड़कर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी पुलिस को मौहल्ला शांतिनगर निवासी सचिन शर्मा द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि रात्रि करीब 2 बजे उसके पिता राकेश शर्मा के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी व अन्य परिजनों की आंख खुली, तो उन्होंने देखा कि पिता ने एक व्यक्ति को पकड़ रखा है।
पिता ने बताया कि यह व्यक्ति अपने साथियों के साथ गाड़ी चुराने का प्रयास कर रहा था। जब तक सचिन और अन्य परिजन उस व्यक्ति की ओर दौड़कर पकड़ने का प्रयास करते, उसने गृह स्वामी राकेश शर्मा के साथ हाथापाई कर भागने का प्रयास किया।
इसी हाथापाई में राकेश शर्मा नीचे गिरे और अचेत हो गए। तब तक जाग होने पर अन्य लोग भी आ गए और उन्होंने उक्त बदमाश को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। अचेत अवस्था में राकेश शर्मा को भोपा रोड पर एसडी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए चोर को हिरासत में ले लिया है। मृतक के बेटे सचिन शर्मा की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आज सुबह से ही मृतक राकेश शर्मा के आवास पर लोगों का आवागमन जारी है।