मुजफ्फरनगर। भोपा में जट मुझेड़ा मार्ग पर अनियंत्रित कार सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी, जिससे कार सवार दो युवक घायल हो गये। घायलों को सीएचसी पर ले जाया गया।
भोपा थाना क्षेत्र के करहेड़ा गांव निवासी अभिनव (25) व हेमंत (22) कार से मुज़फ्फरनगर जा रहे थे। भोपा रोड पर रहकड़ा गांव के पास मोड़ पर उनकी कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी और क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार अभिनव व हेमंत घायल हो गए।
सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पुलिस ने भी दुर्घटना की जानकारी ली।